पीएम मोदी ने केरल में चार हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

Last Updated 17 Jan 2024 03:01:35 PM IST

पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली वाम मोर्चा सरकार द्वारा 8 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा के एक दिन बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र द्वारा केरल के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने की चिंताओं को दूर करते हुये कहा कि उन्होंने यहां 4,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की हैं।


पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र केरल के साथ है और यह यहाँ उनके द्वारा कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में रणनीतिक परियोजनाओं की शुरुआत में परिलक्षित है।प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उस समय मंच पर स्वयं मुख्यमंत्री विजयन बैठे थे। पीएम मोदी ने कहा कि इन नई परियोजनाओं से रोजगार के भी असंख्य अवसर पैदा होंगे।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एलपीजी आयात टर्मिनल के अलावा सीएसएल में मोदी ने 310 मीटर लंबे ड्राईडॉक का शुभारंभ किया, जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा (आईएसआरएफ) के अनुसार बनाया गया है। यह देश का पहला पूर्ण विकसित शुद्ध जहाज मरम्मत पारिस्थितिकी तंत्र है।

 

 

आईएएनएस
कोच्चि


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment