PM Modi Kerala Visit: PM मोदी का केरल दौरा, मलयालम सुपरस्टार सुरेश गोपी की बेटी की शादी में होंगे शामिल

Last Updated 16 Jan 2024 03:29:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को मलयालम सुपरस्टार सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होंगे। शादी केरल के गुरुवयूर में श्री कृष्ण मंदिर में होगी।


पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर श्री कृष्ण मंदिर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सुरेश गोपी राज्यसभा के मनोनीत सदस्य थे। उनका कार्यकाल अप्रैल 2022 में समाप्त हो गया। उन्होंने 2019 में त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर संसद चुनाव भी लड़ा और दो साल बाद फिर से चुनाव लड़ा लेकिन दोनों चुनाव हार गए।

वो त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से फिर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

सुपरस्टार मोहनलाल अपनी पत्नी, अभिनेता जयराम और उनकी पत्नी, दिलीप और उनकी पत्नी के साथ भी शादी में शामिल होंगे। इस शादी में सुपरस्टार ममूटी के भी शामिल होने की संभावना है।

 

आईएएनएस
कोच्चि


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment