केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक

Last Updated 16 Jan 2024 01:52:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरी बेन (Rajeshwari Ben) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।


अमित शाह की बड़ी बहन के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस संबंध में पोस्ट करते हुए कहा कि 'राजेश्वरी बेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.

बता दें कि शाह की बहन राजेश्वरी बेन (Rajeshwari Ben) (65) साल की थी। उनका अहमदाबाद के एक अस्पताल में फेफड़े के प्रत्यारोपण के बाद इलाज चल रहा था। बाद में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।

इससे पहले पिछले ही हफ्ते अमित शाह ने दक्षिण मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (HN Reliance Foundation Hospital) में उनसे मुलाकात की थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी उनसे मुलाकात की थी।


उनके निधन के बाद, शाह ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उनके अहमदाबाद में उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने की संभावना है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

शाह कुछ दिनों के लिए मकर संक्रांति पर्व पर अहमदाबाद में थे जब उन्हें दुखद संदेश मिला।

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment