मल्लिकार्जुन खरगे बने I.N.D.I.A. के अध्यक्ष, नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इनकार

Last Updated 13 Jan 2024 03:18:05 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम तय कर लिया है। बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन बिहार के सीएम ने मना कर दिया।


विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में शामिल दलों की शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में जदयू की ओर से अध्यक्ष नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश के मंत्री संजय झा शामिल हुए।

विपक्षी दलों के नेताओं ने डिजिटल माध्यम से बैठक की और गठबंधन के विभिन्न पहलुओं तथा अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की।

सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC), उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और समाजवादी पार्टी (SP) के नेता बैठक में शामिल नहीं हुए। सूत्रों के मुताबिक, खरगे को ‘इंडिया’ का अध्यक्ष बनाने पर आम सहमति बनी। अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के संबंध में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

बैठक में नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाए जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। बैठक से निकलने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को ही 'इंडिया' गठबंधन का चेयरमैन बनना चाहिए।

संजय झा के मुताबिक नीतीश कुमार ने संयोजक बनने को लेकर अपनी सहमति नहीं दी। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन बनने के बाद से ही किसी भी पद में दिलचस्पी से इनकार करते रहे हैं। हालांकि, उनके संयोजक बनाए जाने के कयास लगते रहे हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबला करने के लिए इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के बैनर तले 28 विपक्षी दल एक साथ आए हैं।

आईएननस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment