सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित

Last Updated 02 Jan 2024 08:12:33 AM IST

कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को सरकार ने सोमवार को आतंकवाद रोधी कानून के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया जिसे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का ‘मास्टरमाइंड’ बताया जाता है।


गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (File photo)

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि पाकिस्तान स्थित एजेंसी से मदद पा रहा स¨तदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ कई हत्याओं में शामिल रहा है और कट्टरपंथी विचारधारा का प्रसार करता है।

वह राष्ट्रवाद समर्थक नेताओं को धमकी भरे फोन करने, फिरौती मांगने और विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर हत्याओं की जिम्मेदारी भी लेता रहा है।

प्रतिबंधित बब्बर खालसा से जुड़ा बराड़ हत्याओं को अंजाम देने के लिए सीमा पार से ड्रोन के जरिए आधुनिक हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी तथा आपूर्ति करने और ‘शार्पशूटर’ उपलब्ध कराने में भी शामिल रहा है।

वह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का निवासी है और वर्तमान में कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि बराड़ और उसके सहयोगी पंजाब में तोड़फोड़, आतंकवादी मॉड्यूल को खड़ा करने, लक्षित हत्याओं और अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों सहित नापाक मंसूबों के माध्यम से शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था को बाधित करने की साजिश रचते रहे हैं।

इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है और उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी है।

अधिसूचना में कहा गया कि केंद्र सरकार का मानना है कि सत¨वदर सिंह उर्फ स¨तदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है और इसलिए उसे यूएपीए 1967 के तहत आतंकी घोषित किया जाता है।

सलमान को भी दी थी मारने की धमकी

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का जन्म 1994 में पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले में हुआ था। छात्र जीवन से ही गोल्डी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया था और पुलिस की नजरों से बचने के लिए 2017 में कनाडा चला गया। वहीं से वह अपना गिरोह चल रहा है।

गोल्डी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और हथियारों की तस्करी के 17 मामले दर्ज हैं। गोल्डी से भारत में जुड़े अपराधियों की धर पकड़ के लिए एनआईए ने व्यापक स्तर पर छापेमारी की थी।

इंटरपोल पहले ही रेडकॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है। गोल्डी बराड़ ने कुछ माह पहले ही एक साक्षात्कार में कहा था कि जब भी मौका मिलेगा वालीवुड अभिनेता सलमान खान को उसकेआदमी मार डालेंगे। इतना ही नहीं इस अपराधी ने सलमान खान की हत्या करने को अपने जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य बताया। गोल्डी रैपर हनी सिंह को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment