Uttarkashi Tunnel Rescue: बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी, PM मोदी ने फोन पर CM धामी से लिया अपडेट
उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे के 14वें दिन शनिवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। टनल के बाहर तमाम विशेषज्ञ और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी एजेंसी और टीम सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने में जुटी हैं।
![]() |
इस बीच पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री धामी को फोन कर हालात की जानकारी ली। मोदी उत्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर ले रहे हैं।
धामी ने श्रमिकों को जल्द ही सकुशल बाहर निकालने में सफल होने का दावा किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की जानकारी साझा करते हुए उत्तराखंड के मूख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलक्यारा, उत्तरकाशी टनल में फंसे श्रमिकों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। प्रधानमंत्री प्रतिदिन श्रमिकों का कुशलक्षेम एवं सुरंग में जारी राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं।"
धामी ने आगे बताया, "केंद्रीय एजेंसियां, प्रदेश प्रशासन एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीमें सारे विकल्पों पर कार्य कर रही हैं, हम शीघ्र ही श्रमिक भाइयों को सकुशल बाहर निकालने में सफल होंगे।"
बता दें कि 12 नवंबर को दीपावली की सुबह से चारधाम रोड परियोजना के काम में लगे 41 श्रमिक मलबा आने के कारण सुरंग में फंसे हैं। इनको सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
| Tweet![]() |