पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़ व अमित शाह ने लोकसभा स्पीकर को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्र सरकार के कई मंत्रियों, विभिन्न राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों ने फोन कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
![]() |
पीएम मोदी ने एक्स पर भी बिरला को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट कर कहा, "लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे राष्ट्र की संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनका विशिष्ट नेतृत्व और प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है। लोकसभा के पीठासीन अधिकारी के रूप में, उन्होंने हमेशा यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया है कि युवा सांसदों और महिला सांसदों को बोलने का अवसर मिले और संसदीय चर्चा समृद्ध हो। यह वर्ष उनके लिए अच्छा स्वास्थ्य,खुशियां और उनके सभी प्रयासों में निरंतर सफलता लेकर आए।"
Birthday wishes to the Speaker of the Lok Sabha, Shri Om Birla Ji. His distinguished leadership and commitment to upholding the parliamentary traditions and democratic values of our nation are truly admirable.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2023
As the Presiding officer of the Lok Sabha, he has always focused on…
अमित शाह ने बिरला को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सदन के अंदर लोकतांत्रिक मूल्यों व सकारात्मक चर्चाओं का नया दौर विकसित कर संसदीय प्रक्रियाओं को और सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूं। "
| Tweet![]() |