Israel Hamas War: इजराइल से वतन लौटे 212 भारतीय, दिल्ली आकर सुनाई दास्तां; सरकार को कहा 'थैंक यू'

Last Updated 13 Oct 2023 10:22:35 AM IST

इजरायल और हमास आतंकी संगठन के बीच चल रही लड़ाई को एक हफ्ते होने जा रहा हैं। इस बीच, भारत ने अपने लोगों को इजरायल से निकालना शुरू कर दिया है। ऑपरेशन अजय के तहत पहला जत्था दिल्ली उतरा है।


इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारत के चर्चित ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर पहली चार्टर फ्लाइट शुक्रवार सुबह नई दिल्ली पहुंची। फ्लाइट में एक बच्चे सहित सहित 212 भारतीय यात्रियों को लेकर उड़ान गुरुवार रात इजरायल के तेल अवीव हवाई अड्डे से उड़ान भरी, जो आज सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा।

'ऑपरेशन अजय' के तहत पहली उड़ान शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंची और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लोगों का स्वागत किया और उनसे हाल-चाल जाना।

इससे पहले गुरुवार की रात, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पहली उड़ान की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, “ऑपरेशन अजय चल रहा है। विमान में 212 नागरिक सवार हैं जो नई दिल्ली जा रहे हैं।''

ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत आई एक महिला ने कहा, "जब यह सब शुरू हुआ, उसके दूसरे दिन से ही हम भारत सरकार के संपर्क में थे। वे व्हाट्सएप समूहों पर सक्रिय थे और हमारे साथ संपर्क में थे। वे हमारे साथ सहयोग कर रहे थे, सारी जानकारी मुहैया करा रहे थे।"



ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत आई एक महिला स्वाति पटेल ने बताया, "यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। वहां जब सायरन बजता है तो बहुत डर लगता है। सायरन बजने पर शेल्टर में जाना होता है। यहां हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जब भी सायरन बजता था तब हमें 1.5 मिनट में शेल्टर में जाना होता था।"



ऑपरेशन  अजय के तहत इज़रायल से भारत आई एक महिला ने कहा, "मेरा बेटा अभी केवल 5 महीने का है, हम जिस स्थान पर थे वह सुरक्षित था लेकिन आगे की परिस्थिति और अपने बेटे के लिए हमने भारत आने का फैसला लिया। पहली रात हम सो रहे थे तभी एक सायरन बजा, हम वहां पर पिछले 2 वर्ष से थे हमने ऐसी परिस्थिति पहले कभी नहीं देखी थी। हम शेल्टर में गए, हम 2 घंटे के लिए शेल्टर में रहे। हम अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं, मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं।"

इज़रायल से भारत लाए गए एक अन्य भारतीय नागरी मनोज कुमार ने कहा, मैं वहां पर बतौर पोस्ट डॉक्टोरल फेलो के रूप में कार्यरत था, मेरा पत्नी और 4 वर्ष की बेटी भी मेरे साथ हैं। तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने काफी सहयोग किया... इसके साथ ही सुरक्षित रूप से भारत आने के लिए भारत के विदेश मंत्रालय का धन्यवाद करता हूं। इज़रायल की सरकार भी दिन-रात काम कर रही है..."

एक भारतीय नागरिक ने कहा, "इज़रायल में युद्ध शुरू होने के बाद हमें भारत से हमारे परिवार और दोस्तों के फोन आने लगे थे, सभी हमारे लिए फिक्रमंद थे। मैं हमारे लिए इस ऑपरेशन के इज़रायल से भारत सुरक्षित लाए जाने पर भारत सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय का शुक्रिया अदा करता हूं।"

सीमा बलसारा ने कहा, "मैं एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थी, मैं वहां पर पिछले 10 महीने से थी, वहां से हमें बाहर निकाला गया। पिछले 4-5 दिनों से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हमने उस स्थिति का सामना किया और अब हम यहां हैं। मेरा परिवार भारत में ही रहता है, मैं वहां(तेल अवीव) रह रही थी।"
 

बता दें कि इज़राइल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान आज दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment