Election Commission आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की 12 बजे करेगा घोषणा

Last Updated 09 Oct 2023 09:06:19 AM IST

निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज दोपहर 12 बजे करेगा।


निर्वाचन आयोग आज पांच राज्यों में विस चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा

निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर को एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है जिसमें वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।

पोल पैनल दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्यक्रम की घोषणा करेगा।

सभी राजनीतिक दल पांच राज्यों में होने वाले जोरदार मुकाबले के लिए कमर कस रहे हैं।

कांग्रेस की नजर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी और मध्य प्रदेश में जीत पर है।

कांग्रेस की नजर तेलंगाना पर भी है जहां के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पिछले 10 वर्षों से सत्ता में है।

भाजपा मध्य प्रदेश में भी सत्ता बरकरार रखने के लिए कमर कस रही है और उसकी नजर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी पर है।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment