देश के कई राज्यों में IT और ED की छापेमारी, उद्योगपतियों, व्यापारियों सहित नेताओं के ठिकानों की तलाशी जारी

Last Updated 05 Oct 2023 10:35:16 AM IST

आज सुबह से ही देश के चार राज्यों में आईटी और ईडी की ताबड़तोड़ रेड चल रही है। आयकर विभाग गुरुवार को हैदराबाद में कई जगहों पर छापेमारी कर रहा है, वहीं तमिलनाडु में DMK सांसद एस. जगतरक्षकन के परिसरों पर IT तलाशी ले रहा है।


आईटी विभाग ने कुछ चिटफंड कंपनियों, फाइनेंस कंपनियों और उनके निदेशकों के यहां भी छापेमारी की। कुकटपल्ली, अमीरपेट, शमशाबाद और जुबली हिल्स जैसे इलाकों में कुछ परिसरों में तलाशी जारी है।

अधिकारी कथित तौर पर कर चोरी की शिकायतों की जांच कर रहे हैं। वे वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। आईटी अधिकारी कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य डिजिटल रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं।

इस रेड में आयकर अधिकारी BRS विधायक मगंती गोपीनाथ से संबंधित संपत्तियों की तलाशी ले रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में नगर पालिका भर्ती घोटाला में ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह से ही पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में नगर पालिकाओं में करोड़ों रुपये के भर्ती घोटाले के सिलसिले में खाद्य आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के आवास पर छापेमारी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

सूत्रों ने कहा कि घोष का नाम इस मामले में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मध्यमग्राम नगर पालिका के अध्यक्ष रहने के दौरान उनकी संलिप्तता के संबंध में ईडी के अधिकारियों द्वारा हासिल किए गए आपत्तिजनक दस्तावेजों के बाद सामने आया है।

यह पता चला है कि घोष का नाम राज्य में विभिन्न नगर पालिकाओं द्वारा भर्ती परीक्षा प्रक्रिया आयोजित करने के लिए आउटसोर्स की गई एजेंसी एबीएस इन्फोज़ोन से ईडी के अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए आपत्तिजनक दस्तावेजों के बाद सामने आया था, जो 2014 और 2018 के बीच मध्यमग्राम नगर पालिका में भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की ओर संकेत करता है।

सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी गुरुवार सुबह से कम से कम 10 स्थानों पर एक साथ छापेमारी और तलाशी अभियान चला रहे हैं। ईडी के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के नगरपालिका भर्ती मामले में अपनी जांच के दौरान एक मोटा अनुमान लगाया है कि 2014 और 2018 के बीच राज्य के विभिन्न शहरी नागरिक निकायों में कुछ वित्तीय विचारों के खिलाफ लगभग 1,500 व्यक्तियों को अवैध रूप से भर्ती किया गया था।

तमिलनाडु में आयकर विभाग की छापेमारी

साथ ही तमिलनाडु में DMK सांसद एस. जगतरक्षकन के परिसरों पर आयकर विभाग तलाशी ले रहा है। विभाग की ओर से 40 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी की जा रही है। विभाग की ओर से 40 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी की जा रही है।

 

कर्नाटक के शिवमोगा में डीसीसी बैंक के चेयरमैन के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी


ईडी ने डीसीसी बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के शिवमोगा स्थित आवास पर छापेमारी की है।वह अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। शिवमोगा में उनके 3 आवस पर ईडी की तलाशी चल रही है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment