देश के कई राज्यों में IT और ED की छापेमारी, उद्योगपतियों, व्यापारियों सहित नेताओं के ठिकानों की तलाशी जारी
आज सुबह से ही देश के चार राज्यों में आईटी और ईडी की ताबड़तोड़ रेड चल रही है। आयकर विभाग गुरुवार को हैदराबाद में कई जगहों पर छापेमारी कर रहा है, वहीं तमिलनाडु में DMK सांसद एस. जगतरक्षकन के परिसरों पर IT तलाशी ले रहा है।
![]() |
आईटी विभाग ने कुछ चिटफंड कंपनियों, फाइनेंस कंपनियों और उनके निदेशकों के यहां भी छापेमारी की। कुकटपल्ली, अमीरपेट, शमशाबाद और जुबली हिल्स जैसे इलाकों में कुछ परिसरों में तलाशी जारी है।
अधिकारी कथित तौर पर कर चोरी की शिकायतों की जांच कर रहे हैं। वे वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। आईटी अधिकारी कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य डिजिटल रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं।
इस रेड में आयकर अधिकारी BRS विधायक मगंती गोपीनाथ से संबंधित संपत्तियों की तलाशी ले रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में नगर पालिका भर्ती घोटाला में ईडी की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह से ही पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में नगर पालिकाओं में करोड़ों रुपये के भर्ती घोटाले के सिलसिले में खाद्य आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के आवास पर छापेमारी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना में पश्चिम बंगाल के मंत्री रथिन घोष के आवास पर ED की छापेमारी चल रही है। pic.twitter.com/Yw5wI2aMln
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023
सूत्रों ने कहा कि घोष का नाम इस मामले में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मध्यमग्राम नगर पालिका के अध्यक्ष रहने के दौरान उनकी संलिप्तता के संबंध में ईडी के अधिकारियों द्वारा हासिल किए गए आपत्तिजनक दस्तावेजों के बाद सामने आया है।
यह पता चला है कि घोष का नाम राज्य में विभिन्न नगर पालिकाओं द्वारा भर्ती परीक्षा प्रक्रिया आयोजित करने के लिए आउटसोर्स की गई एजेंसी एबीएस इन्फोज़ोन से ईडी के अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए आपत्तिजनक दस्तावेजों के बाद सामने आया था, जो 2014 और 2018 के बीच मध्यमग्राम नगर पालिका में भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की ओर संकेत करता है।
सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी गुरुवार सुबह से कम से कम 10 स्थानों पर एक साथ छापेमारी और तलाशी अभियान चला रहे हैं। ईडी के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के नगरपालिका भर्ती मामले में अपनी जांच के दौरान एक मोटा अनुमान लगाया है कि 2014 और 2018 के बीच राज्य के विभिन्न शहरी नागरिक निकायों में कुछ वित्तीय विचारों के खिलाफ लगभग 1,500 व्यक्तियों को अवैध रूप से भर्ती किया गया था।
तमिलनाडु में आयकर विभाग की छापेमारी
साथ ही तमिलनाडु में DMK सांसद एस. जगतरक्षकन के परिसरों पर आयकर विभाग तलाशी ले रहा है। विभाग की ओर से 40 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी की जा रही है। विभाग की ओर से 40 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी की जा रही है।
#WATCH तमिलनाडु: DMK सांसद एस. जगतरक्षकन के परिसरों पर आयकर विभाग तलाशी ले रहा है। विभाग की ओर से 40 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी की जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023
(वीडियो तिलक स्ट्रीट, टी-नगर क्षेत्र से है।) pic.twitter.com/TvBlYw3GIc
कर्नाटक के शिवमोगा में डीसीसी बैंक के चेयरमैन के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी
ईडी ने डीसीसी बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के शिवमोगा स्थित आवास पर छापेमारी की है।वह अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। शिवमोगा में उनके 3 आवस पर ईडी की तलाशी चल रही है।
| Tweet![]() |