फिल्म हस्तियों ने पीएम मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

Last Updated 17 Sep 2023 05:09:16 PM IST

अनुपम खेर, अक्षय कुमार, सलमान खान, सनी देओल, कमल हासन, मोहनलाल, ममूटी, हेमा मालिनी समेत कई फिल्मी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं।


PM Modi With Filmy Personalities

अनुपम खेर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप इतनी ही निष्ठा और कड़े परिश्रम के साथ आने वाले कई सालों तक हमारे भारत का नेतृत्व करते रहें।" "पिछले 9 सालों में आपने देश को जिस स्थान पर ला खड़ा किया है उससे सभी भारतीय विश्व के हर कोने में गार्वित महसूस करते है। आपके जीवन जीने की शैली अत्यंत प्रेरणात्मक है। मेरी मां जो आपको साधु जी बुलाती है वो भी आपको अपना प्यार भरा आशीर्वाद भेज रही है। जय हो!''
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…।''

अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया, ''जन्मदिन मुबारक हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। साल दर साल हमें प्रेरित करते रहें। आपके अच्छे स्वास्थ्य, प्रार्थनाओं और हमेशा खुशियों की कामना करता हूं।''वहीं सनी देओल ने लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मैं आपके सदैव अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करता हूं। हैशटैग हैप्पी बर्थडे मोदी जी।''बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने लिखा, ''हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!''

तमिल एक्टर कमल हासन ने लिखा, ''माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपके अच्छा स्वास्थ्य की कामना करता हूं।''हेमा मालिनी ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, ''मोदी जी आज की दुनिया में एक प्रकाश स्तंभ के रूप में खड़े हैं। दुनियाभर के नेता उन्हें आदर्श के रूप में देखते हैं। वो मोदी जी द्वारा हमारे देश भारत के हित में लिए गए साहसिक फैसलों की सराहना करते हैं। इस नेता ने एक उदारण सेट किया है। उसे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।''हेमा मालिनी के अलावा सीनियर एक्टर परेश रावल, सोनू सूद, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, गीतकार प्रसून जोशी, फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और सिंगर अदनान सामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हर्दिक बधाई दी।


 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment