CAG की रिपोर्ट का जिक्र कर मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर निशाना, कहा- हवाई सफर करने का PM का वादा हुआ हवा-हवाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'उड़ान' (UDAN) स्कीम पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
![]() कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) |
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह जो भी वादा करती है उसको लेकर लोगों को सिर्फ सपने दिखाए जाते हैं और जो वादे किए जाते हैं सरकार उनको पूरा नहीं करती है।
खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विवटर )पर आज कहा कि इस सरकार ने उड़ान योजना को लेकर भी लोगों को इसी तरह के सपने दिखाए हैं। उसने कहा था कि चप्पल पहनकर हवाई सफर कराने का वादा किया था लेकिन उसका यह वादा भी हवा- हवाई ही साबित हुआ है।
मोदी सरकार का हवाई चप्पल पहन, हवाई सफ़र करने का वादा उनके हर वादे की तरह हवा-हवाई हो गया !
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 19, 2023
ये हम नहीं कह रहें हैं, CAG Report कह रही है !
योजना 93% routes पर नहीं चली।
Airlines का independent audit भी नहीं हुआ।
बहुप्रचारित Helicopter services भी ठप्प रही।
नहीं मिली… pic.twitter.com/I3bWh6CRke
देश में सिर्फ हवाई यात्राएं शुरु करने की घोषणाएं हुई हैं और उन घोषणाओं को जमीन पर नहीं उतारा गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का हवाई चप्पल पहन, हवाई सफ़र करने का वादा उनके हर वादे की तरह हवा-हवाई हो गया। उनका कहना था कि यह आरोप वह नहीं लगा रहे हैं बल्कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक-कैग ही सरकार के वादों को पूरा नहीं होने की पोल खाल रही है।
खड़गे ने मोदी सरकार के वादों के हवा-हवाई होने का प्रमाण देते हुए कहा “ये हम नहीं कह रहें हैं, कैग रिपोर्ट कह रही है। योजना के 93 प्रतिशत रूट पर हवाई सेवाएं नहीं चली। एअरलाइंस का इंडिपेंडेंट आडिट भी नहीं हुआ। बहुप्रचारित हेलोकाॅप्टर सेवाएं भी ठप रही। नहीं मिली "उड़ान", सिर्फ़ झूठी बातें और जुमलों का बखान। ऐसी नाकारा सरकार को अब माफ़ नहीं करेगा हिंदुस्तान।”
Tweet![]() |