Parliament Monsoon Session: अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष, BJP ने कहा- लाएं तो सही

Last Updated 25 Jul 2023 12:27:16 PM IST

मोदी सरकार और विपक्ष के संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है।


केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी

वहीं भाजपा ने विपक्षी दलों को अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती देते हुए कहा कि वो लाए तो सही, चर्चा तो करें। इससे 2024 में उनकी सीटें और ज्यादा बढ़ जाएगी।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने अविश्वास प्रस्ताव के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष पहले कार्यकाल के आखिर में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया तो 2019 में उनकी सीटें 282 से बढ़कर 303 हो गई और इस बार अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तो 2024 में 303 से बढ़कर 350 सीटें जीतकर आएंगे।



वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो ( विपक्ष ) लाएं (अविश्वास प्रस्ताव ) तो सही, चर्चा तो करें। हम भी जवाब देंगे। सदन में बहस तो करें, बात निकलेगी तो बहुत दूर तक जाएगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment