संसद सत्र की रणनीति को लेकर PM Modi ने की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संसद सत्र की रणनीति को लेकर सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर विचार-विमर्श किया है।
![]() पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ की बैठक, संसद की रणनीति पर चर्चा |
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर में हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में लोक सभा में उपनेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), राज्य सभा में सदन के नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goal), केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Prahlad Joshi), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), निर्मला सीतारमण (Nirmala Sidharaman) और अनुराग ठाकुर (Anuragh Thaku) सहित अन्य कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए।
मणिपुर (Manipur) पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण पिछले सप्ताह सदन में कामकाज नहीं हो पाया था। इस सप्ताह भी फिलहाल सरकार और विपक्ष दोनों अपने-अपने रुख पर अडिग नजर आ रहे हैं।
| Tweet![]() |