Fire in Siachen Glacier: सियाचिन ग्लेशियर में सेना के बंकर में लगी भीषण आग में कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद, 3 जवान घायल

Last Updated 20 Jul 2023 10:21:57 AM IST

सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार तड़के आग लगने की एक घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन सैनिक घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


सैन्य अधिकारियों ने कहा कि घायल सैनिकों को सुकशल निकालकर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना तड़के करीब तीन बजे की है।

अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में सेना के रेजीमेंटल मेडिकल अधिकारी कैप्टन अंशुमान सिंह की गंभीर रूप से झुलसने के कारण मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि तीन अन्य सैन्यकर्मियों को धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी हुई और वे झुलस गए। उन्होंने कहा कि तीनों घायलों को हवाई मार्ग से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सेना की उत्तरी कमान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और ध्रुव कमान के सभी सैनिक बहादुर कैप्टन अंशुमान सिंह के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करने के साथ उन्हें सैल्यूट करते हैं जिन्होंने कर्तव्य पालन के पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।’’
 

भाषा
सियाचिन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment