Land for Job Scam Case : लालू परिवार पर CBI ने कसा शिकंजा, लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर चार्जशीट दाखिल

Last Updated 04 Jul 2023 07:15:07 AM IST

सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन लेने संबंधी घोटाले (land scam for job) से जुड़े मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।


लालू-राबड़ी-तेजस्वी परचार्जशीट दाखिल

उधर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव पर आरोप पत्र दाखिल होने के बाद उन्हें मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किए जाने की मांग की है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया, मामले में यह दूसरा आरोपपत्र है और इसमें 14 अन्य लोगों के भी नाम शामिल हैं।

यह मामले में पहला आरोपपत्र दाखिल होने के बाद सामने आए दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर दाखिल किया गया है। यादव परिवार के सदस्यों के अलावा, सीबीआई ने मामले में एके इन्फोसिस्टम्स और कई बिचौलियों को भी नामजद किया है।

दूसरा आरोपपत्र इसलिए दाखिल किया गया क्योंकि प्रारंभिक रिपोर्ट दाखिल होने तक आरोपियों की कथित भूमिका के संबंध में जांच पूरी नहीं हो सकी थी।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 2004-2009 में लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर पसंदीदा लोगों को रेलवे में नियुक्त किया गया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment