Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे अमित शाह, अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर करेंगे चर्चा

Last Updated 22 Jun 2023 01:17:48 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

इस दौरान वह आगामी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि यह बैठक शुक्रवार को होगी, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अगले दिन गुफा मंदिर के दर्शन करने वाले हैं।

वहीं अमित शाह शनिवार को तीर्थयात्रियों के ठहरने और सुरक्षा के लिए की गई तैयारियों का जायजा भी करेंगे। साथ ही बालटाल आधार शिविर का दौरा करेंगे।

जानकारी मिल रही है कि अपनी इस यात्रा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में गुज्जर, बकरवलसंड और पहाड़ी समुदायों के लोग शामिल होंगे।

बता दें कि इस वीवीआईपी दौरे को देखते हुए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
 

आईएननस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment