Weather Update: दिल्ली-NCR को लू से राहत, असम और राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, जानें मौसम की ताजा खबर

Last Updated 20 Jun 2023 12:26:11 PM IST

देश के कुछ राज्यों में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है तो कई राज्यों में बिपरजॉय तूफान के असर से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।


बिपरजॉय तूफान ने गुजरात में कहर बरपाने के बाद देश के कई राज्यों पर अपना असर डाला है। अब इस तूफान का असर राजस्थान, असम के साथ-साथ अन्य राज्यों में दिखाई दे रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं, असम और मेघालय में 21 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है।

वहीं दिल्ली-NCR, मध्य प्रदेश के मौसम में बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ राज्यों में गर्मी का सिलसिला जारी है।

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। बलिया में तो गर्मी के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में गर्मी से संबंधित बीमारियों से 14 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। यूपी, बिहार में हीट वेव से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

असम बाढ़: राज्य के 10 जिलों में 31,000 लोग प्रभावित

असम में मंगलवार को बाढ़ के हालात गंभीर स्थिति में हैं जहां राज्य के 10 जिलों में अब भी करीब 31,000 लोग जलमग्न क्षेत्र में रहने को विवश हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और असम के अनेक जिलों में अगले पांच दिन तक ‘बहुत भारी’ से ‘अत्यधिक भारी’ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

आईएमडी के गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने ‘विशेष मौसम बुलेटिन’ में सोमवार से 24 घंटे के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया जिसके बाद अगले दो दिन तक ‘ऑरेंज अलर्ट’ और गुरूवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार चिरांग, दर्रांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुड़ी जिलों में बाढ़ के कारण 30,700 से अधिक लोग प्रभावित हैं।

सबसे बुरी तरह प्रभावित जिला लखीमपुर है जहां 22,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

प्रशासन राज्य के सात जिलों में 25 राहत वितरण केंद्र चला रहा है, लेकिन अभी तक कोई राहत शिविर शुरू नहीं हुआ है।

एएसडीएमए ने कहा कि इस समय राज्य के 444 गांव जलमग्न हैं और 4,741.23 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली फसल बर्बाद हो गयी है। कई जिलों में बड़े स्तर पर भूक्षरण भी हुआ है।

दीमा हसाओ, कामरूप महानगर और करीमगंज में कुछ जगहों पर भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं।

राजस्थान में दो दिन में भारी बारिश से सात लोगों की मौत, निचले इलाकों से 15,000 लोगों को स्थानांतरित किया गया

अरब सागर में उठे चक्रवात बिपारजॉय के असर से राजस्थान के कुछ हिस्‍सों में पिछले दो दिनों में अत्यधिक भारी बारिश होने के कारण हुए हादसों में सात लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार और बुधवार को बिपारजॉय चक्रवात से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे।

गहलोत मंगलवार को बाड़मेर, सिरोही व जालोर जिले तथा बुधवार को पाली व जोधपुर जिले का दौरा करेंगे।

आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के सचिव पीसी किशन ने कहा कि पिछले दो दिनों में बारिश जनित हादसों में सात लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, "सात में से चार मौतें राजसमंद में हुईं।”

अधिकारी ने कहा कि जालोर, सिरोही, पाली और बाड़मेर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने पिछले दो दिनों में इन जिलों के विभिन्न स्थानों से 133 लोगों, राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने 123 लोगों और सेना के जवानों ने नौ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

किशन ने कहा "करीब 15,000 लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।"

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार लगभग 8,700 कच्चे घर और 2,000 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए तथा बिजली के 8,500 खंभे गिर गए।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार से सोमवार सुबह तक सिरोही के शिवगंज में 35 सेमी, टोंक के नगरफोर्ट में 31 सेमी, राजसमंद के देवगढ़ में 27 सेमी, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 25 सेमी, राजसमंद के आमेट में 24 सेमी, राजसमंद में 22 सेमी और अजमेर में 16 सेमी बारिश दर्ज की गई।

अजमेर में सोमवार को सबसे अधिक 100.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम कार्यालय के अनुसार, मंगलवार के लिए किसी भी जिले के वास्ते कोई रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन सवाईमाधोपुर, बारां और कोटा जिलों के अलग-अलग इलाकों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बूंदी, टोंक, झालावाड़ और करोली जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

बेंगलुरु, दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार से बेंगलुरु और कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी के अनुसार, बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण, चामराजनगर, चिक्काबल्लापुरा, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, हासन, कोडागु, कोलार, मैसूरु, रामनगर, शिवमोग्गा, तुमकुरु और विजयनगर जिलों में भारी बारिश होगी।

बीदर, धारवाड़, गडग, रायचूर, कोप्पल, यादगीर के उत्तरी आंतरिक जिलों में भी बारिश होगी। दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों में भी बारिश होने की संभावना है।

बेंगलुरु में मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहे।

कोलार जिले में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे आम की फसल प्रभावित हुई।

आईएननस/भाषा
जयपुर/गुवाहाटी/बंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment