Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कच्छ के लोगों ने हिम्मत से बिपरजॉय का सामना किया

Last Updated 18 Jun 2023 11:33:43 AM IST

मन की बात कार्यक्रम के 101 वें एपिसोड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे हैं। पीएम की अमेरिकी यात्रा के मद्देनजर यह कार्यक्रम पहले ही किया जा रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बता दें कि मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जून को ही ट्वीट कर जानकारी दी थी कि इस बार 18 जून 2023 को मन की बात कार्यक्रम प्रसारित होगा। उन्होंने कार्यक्रम के लिए देश के नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए थे। पीएम मोदी ने कहा था कि आपके सुझाव पाकर हमेशा खुशी होती है। NaMo ऐप या MyGov पर अपनी राय साझा करें अथवा 1800-11-7800 डायल करके अपना संदेश रिकॉर्ड करें।

इस बार सबसे पहले 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम ने गुजरात (Gujarat) में आए चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) का जिक्र करते हुए कहा कि बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन-से-कठिन चुनौती हो, भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है।

बिपरजॉय ने कच्छ में बहुत भंयकर तबाही मचाई है, काफी कुछ तहस-नहस कर दिया, लेकिन, कच्छ के लोगों ने जिस हिम्मत के साथ खतरनाक Cyclone का मुक़ाबला किया, वो भी उतना ही अभूतपूर्व है।

उन्होंने कहा कि ऐसे तो ‘मन की बात’ हर महीने के आखिरी रविवार को होता है, लेकिन, इस बार एक सप्ताह पहले ही हो रहा है। आप सब जानते ही हैं, अगले हफ्ते मैं अमेरिका में रहूंगा और वहाँ बहुत सारी भाग-दौड़ भी रहेगी और इसलिए मैंने सोचा, वहां जाने से पहले आपसे बात कर लूं, और इससे बढ़िया क्या होगा? जनता-जनार्दन का आशीर्वाद, आपकी प्रेरणा, मेरी ऊर्जा भी बढ़ती रहेगी।

मन की बात में उन्होंने कहा, प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबला करने का एक बड़ा तरीका है – प्रकृति का संरक्षण। आजकल, मॉनसून के समय में तो, इस दिशा में, हमारी ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इसीलिए ही आज देश, ‘Catch the Rain’ जैसे अभियानों के जरिए सामूहिक प्रयास कर रहा है। साथियो, ये नदी, नहर, सरोवर, ये केवल जल-स्त्रोत ही नहीं होते हैं, बल्कि इनसे, जीवन के रंग और भावनाएं भी जुड़ी होती हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जब प्रबंधन की बात हो रही है, तो मैं, आज, छत्रपति शिवाजी महाराज को भी याद करूंगा। छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता के साथ ही उनकी Governance और उनके प्रबंध कौशल से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस महीने की शुरुआत में ही छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे हुए हैं। इस अवसर को एक बड़े पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में इससे जुड़े भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह हम सबका कर्तव्य है कि इस अवसर पर हम छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रबंध कौशल को जानें, उनसे सीखें। इससे हमारे भीतर, हमारी विरासत पर गर्व का बोध भी जगेगा, और भविष्य के लिए कर्तव्यों की प्रेरणा भी मिलेगी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment