Jammu Kashmir: पुंछ की नियंत्रण रेखा के पास आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोलाबारूद बरामद

Last Updated 15 Jun 2023 03:13:40 PM IST

सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोलाबारूद गुरूवार को बरामद किया।


अधिकारियों ने बताया कि सरहद के पास स्थित एक गांव में तलाश अभियान के दौरान यह बरामदगी हुई है जिसमें ‘स्टील कोर’ कारतूस भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जवानों ने पुख्ता सूचना के आधार पर सरला में खोज अभियान शुरू किया और इस दौरान दो बैग मिले जिसमें एक एके-47 राइफल, नौ मैगज़ीन, 468 ‘स्टील कोर’ और सामान्य कारतूस, दो पिस्तौल और छह ग्रेनेड समेत अन्य कारतूस शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में बनी दवाइयां भी बरामद की गई हैं।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद मखयाला और बैंच गांवों में घेराबंदी और खोज अभियान में पुलिस ने सेना की मदद की।

अधिकारियों ने बताया कि आखिरी रिपोर्ट मिलने तक खोज अभियान जारी था।
 

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment