बिपरजाय के चलते अमित शाह का तेलांगना दौरा रद्द

Last Updated 14 Jun 2023 06:26:17 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुरुवार को होने वाला तेलंगाना दौरा स्थगित कर दिया गया है।


amit shah

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुरुवार को होने वाला तेलंगाना दौरा स्थगित कर दिया गया है। राज्य भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने कहा कि पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती परिस्थितियों के कारण विशेष रूप से महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में शाह की यात्रा स्थगित कर दी गई है।अमित शाह बुधवार को हैदराबाद आने वाले थे और आंध्र प्रदेश के खम्मम में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे।

राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए उनका हैदराबाद में भाजपा की राज्य इकाई के नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम था। जनसभा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

बंदी संजय ने ट्वीट किया कि चूंकि एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही तैनात हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और अमित शाह व्यक्तिगत रूप से बचाव कार्यो की निगरानी कर रहे हैं, उन्हें विश्वास था कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उभरती स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसभा की नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

 

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment