तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर भड़के खड़गे, कहा- मोदी सरकार कर रही 'बदले की कार्रवाई'

Last Updated 14 Jun 2023 11:43:42 AM IST

तमिलनाडु में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मंगलवार को राज्य के ऊर्जा मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार कर लिया।


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस ने इस कार्रवाई को इसका विरोध करने वालों के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति का हिस्सा करार दिया।

खड़गे ने एक बयान में ईडी द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री बालाजी की देर रात गिरफ्तारी की निंदा की। उन्होंने कहा, यह मोदी सरकार द्वारा इसका विरोध करने वालों के खिलाफ राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है। विपक्ष में हममें से कोई भी इस तरह के बेशर्म कदमों से डरने वाला नहीं है।

उनकी यह टिप्पणी ईडी द्वारा मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को बालाजी को गिरफ्तार किए जाने के बाद आई है।

इससे पहले मंगलवार को ईडी ने बालाजी के आधिकारिक आवास और सचिवालय में मंत्री के कार्यालय की तलाशी ली थी।

आयकर विभाग ने मई के अंतिम सप्ताह में मंत्री से जुड़े कई लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी। आयकर अधिकारियों ने शिकायत की थी कि मंत्री के भाई के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की थी।

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment