कांग्रेस नेता अधीर रंजन के बिगड़े बोल, PM Modi को कहा 'पगला'

Last Updated 25 May 2023 11:16:20 AM IST

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Chowdhary) ने 2000 रुपये का नोट वापस लेने के फैसले को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) की आलोचना की है।


कांग्रेस नेता अधीर रंजन

पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा कि लोग उनको पगला मोदी बुला रहे हैं।

दरअसल 2000 रुपए के नोट पर लिए गए फैसले पर मीडिया ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी से सवाल किया तो उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ये मोदी नहीं ‘पगला मोदी’ हैं। लोग उन्हें ‘पगला मोदी’ कह रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले अधीर रंजन ने पीएम मोदी को घुसपैठिया भी कहा था।

आरबीआई ने हाल ही घोषणा की थी कि 2000 रुपए के नोट वापस लिए जाएंगे। बैंक ने 2000 रुपए के नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है।

हालांकि सरकार ने बाद में साफ किया कि 30 सितंबर के बाद भी ये नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। वहीं इसको बदलने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। इससे पहले कांग्रेस ने केंद्र की आलोचना करते कहा कि सरकार को एक श्वेत पत्र लाकर देश को यह बताना चाहिए कि 2000 रुपये का नोट क्यों लाया गया था और अब इसे वापस क्यों लिया जा रहा है।

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह आरोप भी लगाया है कि सरकार भारतीय मुद्रा की साख दाव पर लगा रही है और यह ‘नोट बदलने का कार्यक्रम’ नहीं, बल्कि ‘काला धन रखने वालों के भव्य स्वागत का कार्यक्रम है।’

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment