सचिन पायलट ने किया गहलोत पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, पार्टी छोड़ने के दिए संकेत

Last Updated 09 May 2023 12:24:52 PM IST

सचिन पायलट का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अब तक का सबसे बड़ा हमला सचिन पायलट ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की बातों से ऐसा लगता है कि उनके नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि वसुंधरा राजे हैं।


कांग्रेस नेता सचिन पायलट (फाइल फोटो)

पायलट के इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि क्या सचिन पायलट कांग्रेस से अलग होने का मन बना लिया है?

अशोक गहलोत से नाराज कांग्रेस विधायक, बोले- 'हमने तो नहीं लिए BJP से पैसे। अगर सीएम गहलोत के पास ऐसी कोई जानकारी है, तो साझा क्यों नहीं करते ?

सचिन पायलट ने कहा, पार्टी नेता द्वारा मुझे बहुत कुछ कहा गया कोरोना, गद्दार आदि। मैं ढाई साल से यह सब सुन रहा था लेकिन हम चुप थे क्योंकि हम अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे लेकिन अपने ही विधायकों और नेताओं को बदनाम करना और BJp का गुणगान करना मेरे समझ से परे है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment