‘द केरला स्टोरी’ बैन करने पर खुशबू सुंदर को आया गुस्सा , सिब्बल बोले- ‘नफरत फैलाने वाली चीज' का कर रही समर्थन

Last Updated 09 May 2023 12:09:29 PM IST

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता खुशबू सुंदर के उस बयान के लिए मंगलवार को उनकी आलोचना की जिसमें अभिनेत्री ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का समर्थन किया है।


राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)

सिब्बल ने खुशबू पर राजनीति करने और ‘नफरत फैलाने वाली’ चीज का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

खुशबू ने एक दिन पहले फिल्म का समर्थन करते हुए कहा था कि जो लोग फिल्म पर प्रतिबंध के लिए कोशिश कर रहे हैं, उन्हें क्या चीज डरा रही है।

उन्होंने ‘द केरला स्टोरी ए मस्ट वॉच’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘लोगों को तय करने दें कि वे क्या देखना चाहते हैं। आप दूसरों के लिए फैसला नहीं कर सकते। तमिलनाडु सरकार ने शो रद्द करने की बड़ी कमजोर वजहें बताई हैं। लोगों को यह पता चलने देने के लिए आपका धन्यवाद कि यह फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए।’’

सिब्बल ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘‘केरला फाइल्स पर भाजपा की नेता खुशबू सुंदर का बयान है कि लोगों को तय करने दें कि उन्हें क्या देखना है, आप दूसरों के लिए फैसला नहीं कर सकते। तो आमिर खान की ‘पीके’, शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ के प्रदर्शन का विरोध क्यों।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी राजनीति : नफरत फैलाने वाली चीजों का समर्थन करो।’’

विपुल अमृतशाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित ‘द केरला स्टोरी’ में केरल की उन महिलाओं की कहानी बयां की गयी है जिन्हें कथित तौर पर धर्मांतरण कर इस्लाम अपनाने और आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment