BJP का आरोप,अदालत का अपमान कर रही है आप, दिल्ली हाई कोर्ट को लेना चाहिए संज्ञान

Last Updated 08 May 2023 02:05:51 PM IST

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो आरोपियों को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों को अदालत का अपमान बताते हुए भाजपा ने दिल्ली हाईकोर्ट से इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।


भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (फाइल फोटो)

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी न्यायालय का अपमान कर रही है। दिल्ली उच्च न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए कि एक लंबित मामले में मनीष सिसोदिया, जो खुद मुख्य आरोपी हैं, उनकी पार्टी कहती है कि इस मामले में कुछ है नहीं जबकि उनकी जमानत अभी लंबित है, पेंडिंग है। केजरीवाल की पूरी राजनीति भ्रष्टाचार, झूठ बोलने और माफी मांगने पर टिकी है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इतने ज्यादा घबराए हुए हैं कि झूठी प्रेस कॉन्फ्रेंस करवा रहे हैं। 6 मई 2023 को एक सह-आरोपी को जमानत मिलती है और आप के सारे प्रवक्ता बाहर आकर कह देते हैं कि कोई सबूत नहीं है।

भाटिया ने आगे कहा कि किसी भी अभियुक्त का बेल ऑर्डर उन्हीं के लिए होता है, ये कोई अंतिम फैसला नहीं होता है। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा है कि राजेश जोशी किसी मीटिंग में नहीं गए और इन्होने मनीष सिसोदिया को कोई पे-बैक नहीं दिया इसलिए यह जमानत दी गई।

केजरीवाल को भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए और आप सांसद संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए भाटिया ने आगे कहा कि संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की छवि को खराब किया जा रहा है। जो पाप करते हैं, जनता का पैसा लूटते हैं उनकी छवि क्या खराब होगी। आज केजरीवाल भ्रष्टाचार का पर्याय और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा बन चुके हैं,जिनकी नाक के नीचे शराब घोटाला हुआ है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल शराब में इतना डूब गए हैं कि उनको न्यायालय के आदेश भी नहीं दिखाई दे रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment