सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल तकनीशियन की हुई मौत, सेना ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated 05 May 2023 02:12:14 PM IST

भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मारे गए तकनीशियन पब्बल्ला अनिल को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में एक वन क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तकनीकी खराबी के कारण सेना के एक हेलीकॉप्टर को प्रतिकूल परिस्थितियों में उतारे जाने के दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे तकनीशियन की मौत हो गई और उसमें सवार दो पायलट घायल हो गए।

उत्तरी कमान के मुख्यालय में स्थित सैन्य अस्पताल में जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) इन चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने तकनीशियन को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

चीफ ऑफ स्टाफ, उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचींद्र और जीओसी 71 सब एरिया मेजर जनरल हरतेज सिंह ने भी तकनीशियन को श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि समारोह के बाद तकनीशियन के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया।

भाषा
उधमपुर/जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment