दिल्ली CM Arvind Kejriwal की सुरक्षा पर संजय सिंह ने लिखा दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र

Last Updated 04 May 2023 05:34:16 PM IST

संजय सिंह ने लगाए दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप. सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र. पत्र में लिखा कि दिल्ली पुलिस सादे कपड़ों में सीएम के आवास के बाहर 24 घंटे जासूसी कर रही है.


Arvind Kejriwal with Sanjay Singh

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस से कुछ सवाल पूछे हैं. यह पत्र संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जासूसी के संबंध में लिखा. पत्र में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले तीन चार दिनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सादे कपड़े में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जासूसी कर रही है. मुख्यमंत्री आवास पर आने वाली गाड़ियों का पीछा भी कर रही है. इतना ही नहीं, संजय सिंह ने पत्र में यह भी लिखा कि कई पुलिस ऑफ़िसर्स दिल्ली सीएम के घर के आस पास सादे कपड़ो में 24 घंटे घूम रहे हैं.


आगे पत्र में संजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये कौन सा स्पेशल टास्क है, ऐसा किस कानून के तहत किया जा रहा है. संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनको इन सब से किसी गहरी राजनीतिक साज़िश का अंदेशा है. ऐसा करना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिए बड़ी संकट का संदेश देता है.


पत्र के अंत में संजय सिंह ने पुलिस कमिश्नर से विनती करते हुए कहा कि इस संबंध में विस्तृत जांच की जाए और दिल्ली के सीएम की इस अवैध और असंवैधानिक जासूसी में शामिल पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्यवाई की जाए.  
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment