जम्मू-कश्मीर: टेरर फंडिंग केस में NIA की 16 जगहों पर छापेमारी

Last Updated 04 May 2023 09:57:07 AM IST

जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी चल रही है।


किश्तवाड़ में पांच और बारामूला में 11 जगहों पर तलाशी जारी है।

एनआईए के अधिकारियों के साथ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी थे।

एनआईए के एक सूत्र ने कहा, आरोप है कि जेईआई चैरिटी के नाम पर इकट्ठा किए गए धन को लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों को कश्मीर में आतंकवादी हमले करने के लिए दे रही है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों ने बताया है कि एनआईए कई संदिग्ध दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।

पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश मामले में अपनी जांच के तहत एनआईए ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था।

एनआईए ने अब तक इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

आईएएनएस/ भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment