NIA ने आतंकी साजिश मामले में जम्मू-कश्मीर में 12 जगह छापे मारे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकी साजिश मामले में जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 12 स्थानों पर छापेमारी की।
![]() एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में जम्मू-कश्मीर में 12 जगह छापे मारे |
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआईए ने पुलवामा जिले में आठ स्थानों, कुलगाम (Kumgam), अनंतनाग (Anantnag) और बडगाम जिले (Badgam distt) में एक-एक और पुंछ जिले में एक स्थान पर छापेमारी की।
यह मामला भौतिक और साइबर स्पेस (Cyber Space) दोनों में एक साजिश रचने से संबंधित है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू और कश्मीर में चिपचिपे बमों, आईईडी और छोटे हथियारों से हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश है।
यह साजिश जम्मू-कश्मीर में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के लिए स्थानीय युवाओं/भूमिगत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की आतंकवादी समूहों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।
साजिश में शामिल आतंकवादी संगठनों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल-बद्र, अल-कायदा (Lashkar-e-Taiba, Jaish-e-Mohammed, Hizb-ul-Mujahideen, Al-Badr, Al-Qaeda) के अलावा अन्य के रूप में की गई थी।
NIA को शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि ये कार्यकर्ता और कैडर चिपचिपे बम या चुंबकीय बम, IED, नकदी, नशीले पदार्थो और छोटे हथियारों के संग्रह और वितरण में शामिल थे।
इन हथियारों, बमों व नशीले पदार्थो को पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आकाओं और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कमांडरों द्वारा ड्रोन (Pakistani Drone)के जरिए भारत भेजा जा रहा था।
एनआईए ने 21 जून 2022 को आतंकी साजिश को लेकर केस दर्ज किया था।
| Tweet![]() |