Maharashtra : NCP में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा

Last Updated 03 May 2023 07:56:25 AM IST

शरद पवार (NCP Leader Sharad Pawar) की एनसीपी का नेतृत्व छोड़ने की घोषणा के बाद साफ हो गया है उनकी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।


अजीत पवार एवं शरद पवार (फाइल फोटो)

भतीजे अजीत पवार (Ajeet Pawar) की सीएम बनने की महत्वाकांक्षा को पवार के इस फैसले की वजह समझा जा रहा है। कई दिनों से अजित पवार (Ajeet Pawar) के BJP के साथ जाने की चर्चा है। अब जबकि पवार ने NCP का नेतृत्व छोड़ने की घोषणा की है। यह देखना बाकी है कि अजित पवार BJP के काम आते हैं अथवा नहीं।

अजित पवार लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ या बचाव कर रहे हैं। पहले कभी उन्हें राष्ट्रीय राजनीति पर बोलते नहीं देखा गया है। इसलिए कांग्रेस, शिवसेना दोनों गठबंधन को लेकर फिक्र कर रहे हैं। पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) में अजित पवार से मुकाबला करने का राजनीतिक दमखम नहीं है। वह अजित पवार से हाथ मिलाकर ही महाराष्ट्र ((Maharashtra Poltics) में राजनीति कर सकती हैं।

दरअसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अजित पवार के साथ हैं। पवार के साथ एनसीपी में रह चुके कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह (पवार) कोई भी निर्णय भावनात्मक तौर पर नहीं लेते इसलिए उनके राजनीतिक कदम के बारे में अनुमान नहीं लगाया जा सकता। यह बात काफी हद तक सही भी है।

अभी यह बात साफ नहीं हुई है कि अजीत पवार की महत्वाकांक्षा को पवार का समर्थन है अथवा नहीं।

पवार की राजनीति अपने तरह की है  वह हमेशा से अपने फायदे की लाइन लेते रहे हैं। विपक्ष जिस बड़े कारोबारी अडाणी (Adani) पर जमकर आरोप लगा रहा है पवार ने हाल में उसके साथ दो घंटे अपने घर में बिताए थे।

इससे पहले वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दिल्ली में सलाह देकर आए थे कि विपक्षी एकता की खातिर कांग्रेस को विपक्षी दलों के बार में कुछ भी अनुचित नहीं बोलना चाहिए।

सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment