केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप किया ब्लॉक, आतंकी इन ऐप का करते थे इस्तेमाल
Last Updated 01 May 2023 09:59:44 AM IST
आतंकवादियों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप को ब्लॉक कर दिया है।
![]() |
केंद्र सरकार ने आतंकवादियों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। देश की सुरक्षा को देखते हुए पहले भी भारत में चीन के कई ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकी इन मोबाइल मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल संदेश फैलाने और पाकिस्तान से संदेश प्राप्त करने के लिए करते थे।
साल 2020 से देश में लगभग 200 चीनी ऐप बैन किए गए हैं जिसमें मशहूर चीनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म टिकटॉक भी शामिल था।
मिल रही जानकारी के मुताबिक़ रक्षा मंत्रालय और इटेंलिजेंस एजेंसियों के सुझाव पर केंद्र सरकार ने आईएमओ, क्रिपवाइज़र, एनिग्मा, सेफ़स्विस, विकरमी, मीडियाफ़ायर, ब्रायर, बीचैट, नैंडबॉक्स, कोनियन, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, ज़ागी, थ्रेमा ऐप को ब्लॉक किया है।
| Tweet![]() |