NIA ने की हिज्बुल चीफ के बेटों की संपत्तियां जब्त
आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नामित आतंकी सैयद सलाहउद्दीन (Terrorist Syed Salahuddin) के बेटों की दो संपत्तियों को जब्त किया है। वह हिज्बुल मुजाहिदीन का चीफ है।
![]() NIA ने की हिज्बुल चीफ के बेटों की संपत्तियां जब्त |
NIA ने शाहिद यूसुफ और सैयद अहमद शकील (Shahid Yusuf and Syed Ahmed Shakeel) की संपत्तियां जब्त की हैं, जो बडगाम (Badgam) के सोइबग तहसील और नरसिंग गढ़ में मोहल्ला रामगढ़ में स्थित है। आतंकी सलाहउद्दीन के दोनों बेटे दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं।
सैयद सलाहउद्दीन 1993 में भारत से भागकर पाकिस्तान चला गया था, और 2020 में उसे नामित आतंकी घोषित किया गया। उसके एक बेटे को 2017 में और दूसरे को 2018 में गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ दायर चार्जशीट में कहा गया था कि वे दोनों सलाहउद्दीन के करीबियों से विदेशों से फंड हासिल करते थे और हिज्बुल के ओवरग्राउंड वर्कर्स भी उसे फंड पहुंचाया करते थे।
सैयद सलाहउद्दीन आतंकी संगठन हिज्बुल (terrorist organization Hizbul) को चलाने और भारत में खासतौर पर जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ट्रेड, हवाला और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग (international funding) हासिल करता था। वह कई माध्यमों से भारत में फंड जुटा रहा था और यहां आतंक को बढ़ावा दे रहा था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 2011 में इस मामले की जांच शुरू की थी।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्रेड, हवाला और अंतरराष्ट्रीय चैनलों से फंड इकट्ठा करने के मामले में केस दर्ज किया था। इस केस को बाद में एनआईए को ट्रांसफर किया गया। जांच एजेंसी ने 2011 और 2018 के बीच 8 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए। इससे पहले आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई में एजेंसी ने लेथपोरा में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर 2018 के हमले से संबंधित एक मामले में अवंतिपोरा स्थित 6 दुकानें जब्त की थी। 2020 में सलाहउद्दीन की एजेंसी ने कुछ जमीनें कुर्क की थी।
सैयद सलाहउद्दीन अभी पाकिस्तान में है और वहीं से भारत के खिलाफ नापाक मंसूबे बनाता है। जम्मू कश्मीर में भी वह लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। आए दिन हिज्बुल के आतंकी सीमा पार करते या तो पकड़े जाते हैं या मारे जाते हैं। सलाहउद्दीन के बारे में बताया जाता है कि वह यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (United Jihad Council) (UJC) का प्रमुख भी है। इसे मुत्ताहिदा जिहाद काउंसिल (Muttahida Jihad Council) भी कहा जाता है, जो लगभग 13 पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों का समूह है।
| Tweet![]() |