Sudan में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सूडान (Sudan) में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार द्वारा 'Operation Kaveri' अभियान शुरू करने की जानकारी देते हुए सोमवार को बताया है कि लोगों को सुरक्षित लाने का काम शुरू हो चुका है और इसकी निगरानी के लिए विदेश राज्यमंत्री वी.मुरलीधरन (Minister of State for External Affairs V Muraleedharan) को वहां भेजा जा रहा है।
![]() प्रधानमंत्री मोदी |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केरल में 'युवम कॉन्क्लेव' में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, सूडान में गृह युद्ध के कारण हमारे अनेकों देशवासी फंसे हैं, हमने ऑपरेशन कावेरी का अभियान शुरू किया है।
वहां से हमारे लोगों को सुरक्षित लाने का काम प्रारंभ हो चुका है और उसकी निगरानी के लिए केरल की ही संतान और मेरी सरकार के मंत्री मुरलीधरन को वहां भेज रहे हैं, ताकि हम इस अभियान को तेजी से सफलतापूर्वक पूर्ण करें।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर सूडान में फंसे 3 हजार से अधिक भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए आपात योजना बनाने की तैयारी का निर्देश दिया था।
इसके बाद सरकार के स्तर पर 'ऑपरेशन कावेरी' अभियान शुरू किया गया। इस अभियान को अब और तेज किया जा रहा है।
| Tweet![]() |