SCO Emergency Minister Meeting: भारत की अध्यक्षता में होगी Delhi में 20 अप्रैल को बैठक
भारत की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के पर्यावरण और आपातकालीन मंत्री (आपातकालीन रोकथाम) की बैठक 20 अप्रैल को नई दिल्ली में होगी। यह बैठक भारत के गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी।
![]() भारत की अध्यक्षता में होगी 20 अप्रैल को SCO इमरजेंसी मिनिस्टर की बैठक |
बता दें, भारत इस वर्ष समूह की अध्यक्षता कर रहा है। बैठकें जुलाई में होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले आयोजित होने वाली मंत्रिस्तरीय बैठकों की श्रृंखला का हिस्सा हैं।
भारत आज वर्चुअल रूप से पर्यावरण मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कर रहा है और इसकी अध्यक्षता भारतीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे। आपात मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान वस्तुतः भाग लेगा और चीन उप मंत्री स्तर पर व्यक्तिगत रूप से भाग लेगा।
भारत को पिछले साल सितंबर में समरकंद एससीओ शिखर सम्मेलन (Samarkand SCO Summit) में समूह की अध्यक्षता मिली थी और 2017 में समूह का सदस्य बनने के बाद यह पहली बार शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है।
आपको यह भी बता दें कि भारत 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक दिल्ली में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक (sco defense ministers meeting) की मेजबानी करेगा, इसके बाद एससीओ (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक 4-5 मई को गोवा (Goa) में होगी और इस बैठक के लिए चीन और पाकिस्तान सहित समूह के सभी सदस्य देशों को निमंत्रण भेज दिया है।
| Tweet![]() |