विदेश मंत्री ने सूडान की स्थिति पर सऊदी और संयुक्त अरब अमीरात के समकक्षों से बात की

Last Updated 19 Apr 2023 09:19:10 AM IST

सूडान में सेना और पैरामिलिट्री की जंग के बीच कर्नाटक के आदिवासी समुदाय के 31 लोगों के फंसे होने पर चिंता जताते हुए भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने सूडान की स्थिति पर सऊदी और संयुक्त अरब अमीरात के समकक्षों से बात की।


भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर

गौरतलब है की सूडान में  सेना और पैरामिलिट्री की जंग के बीच कर्नाटक के आदिवासी समुदाय के भी 31 लोग फंसे हैं।

हक्की-पिक्की आदिवासी समुदाय के ये लोग जड़ी-बूटी बेचने सूडान गए थे।

ये सभी लोग सूडान के अल-फशेर में किराये के एक घर में फंसे हुए हैं। इनके पास खाना-पानी खत्म हो चुका है।

बाहर लगातार धमाकों की आवाज आ रही है। कोई मदद को तैयार नहीं है।

कर्नाटक कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने मंगलवार को केंद्र सरकार से मांग की कि इन सभी को सुरक्षित वापस लाया जाए।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment