मच्छर भगाने वाली क्वॉइल जलाना खतरनाक !

Last Updated 05 Apr 2023 12:49:20 PM IST

क्या आप जानते हैं कि मच्छरों को भगाने वाली एक क्वॉइल से 100 सिगरेट के बराबर धुआं निकलता है


क्वॉइल जलाना खतरनाक !

क्या आप जानते हैं कि मच्छरों को भगाने वाली एक क्वॉइल से 100 सिगरेट के बराबर धुआं निकलता है। ये धुआं हमारे फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। एक रिसर्च के अनुसार, अगर लंबे समय से ऐसी क्वॉइल का धुआं ले रहे हैं तो फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। इनसे उतना ही PM 2.5 निकलता है जितना सिगरेट से धुआं निकलता है.

कॉइल जलाते समय ये  बातें रखें ध्यान
कॉइल जलाने के बाद कमरे को पूरी तरह बंद न करें.
मॉस्किटो कॉइल को अपने शरीर के नजदीक न रखें.
अगर कॉइल जलाने से घुटन हो तो इसे तुरंत बुझा दें.
लंबे समय तक मॉस्किटो कॉइल का इस्तेमाल न करें.
कॉइल जलाकर ऐसी जगह रखें, जिससे आग न लगे

NCIB Headquarters ने ट्वीट बंद कमरें में मच्छर भगाने वाली क्वॉइल का इस्तेमाल न करें। एक क्वॉइल में 100 सिगरेट जितना जहरीला धुआं निकालने के कारण घुटन, बेहोशी, सांस लेने में परेशानी व कैंसर जैसी बीमारी हो सकती हैं। अभी हाल में ही दिल्ली में क्वॉइल के धुएं से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है

 

 

 

 

समय लाइव
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment