देश में 24 घंटे में कोरोना के 4435 नए केस आए, संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार
महामारी कोरोनाका देश में पिछले कुछ दिनों से फिर से खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा
![]() देश में 24 घंटे में कोरोना के 4435 नए केस आए |
महामारी कोरोनाका देश में पिछले कुछ दिनों से फिर से खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था. मौसम में बदलाव के बीच फिर से कोरोना के नए मामले बढ़ने लगे है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 8 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। आलम यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।
पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। देश में आज भी कोरोना के रोज मामले में तेजी दर्ज की। देश में आज कोरोना के 4435 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत की खबर है। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत हुई है.बात करें तो, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पुडुचेरी और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 3038 नए केस सामने आए थे जबकि 7 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले में 1397 की तेजी दर्ज की गई है जो कल के मुकाबले 46 फीसदी ज्यादा है।।
बता दें कि देश में अभी कुल एक्टिव केस की संख्या 21 हजार 179 है और अबतक कुल संक्रमित-4 करोड़ 47 लाख 33 हजार 719 है बात दें कि अबतक कुल डिस्चार्ज 4 करोड़ 41 लाख 79 हजार 712 लोग हुए है और अबतक कोरोना से कुल मौतें 5 लाख 30 हजार 916 हुई है
| Tweet![]() |