भारत ने की रामनवमी हिंसा पर OIC के बयान की निंदा
इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने रामनवमी (Ramnavami) के दौरान देश में कुछ जगह हुई हिंसा को लेकर बयान जारी किया था, जिसकी भारत ने निंदा की है।
![]() विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ए. अरिंदम बागची (फाइल फोटो) |
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ए. अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesman AK Arindam Bagchi) ने कहा, हम आज OIC सचिवालय द्वारा भारत के संबंध में जारी किए गए बयान की कड़ी निंदा करते हैं। यह उनकी सांप्रदायिक मानसिकता और भारत विरोधी एजेंडे का एक और उदाहरण है।
OIC भारत विरोधी ताकतों को लगातार बढ़ावा देकर केवल अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है।
क्या कहा था ओआईसी ने?
OIC ने अपने बयान में 31 मार्च को बिहारशरीफ (Biharsharif) में हुई घटना का जिक्र करते हुए रामनवमी (Violence during procession in Ramnavami) में जुलूसों के दौरान हुई हिंसा को मुस्लिमों पर संगठित हमला बताया था।
उन्होंने कहा, ओआईसी जनरल सचिवालय हिंसा और बर्बरता के ऐसे उत्तेजक कृत्यों की निंदा करता है, जो बढ़ते इस्लामोफोबिया और भारत में मुस्लिम समुदाय पर संगठित हमला है।
ओआईसी जनरल सेकेट्रेरिएट भारतीय अधिकारियों से इस तरह के कृत्यों के लिए उकसाने वालों और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और देश में मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा, अधिकार और सम्मान सुनिश्चित करने का आह्वान करता है।
| Tweet![]() |