भगोड़े अमृतपाल ने जारी किया दूसरा वीडियो, कहा- मैं हुकूमत से नहीं डरता, बगावत के दिन काट रहा
'वारिस पंजाब दे' के चीफ और खालिस्तानी समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब समेत 9 राज्यों की पुलिस ढूंढने में जुटी है, लेकिन 13 दिन बाद भी वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
![]() खालिस्तानी समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो) |
'वारिस पंजाब दे' के चीफ और खालिस्तान प्रचारक अमृतपाल सिंह के लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
28 घंटे के भीतर गुरूवार को अमृतपाल ने दूसरा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अमृतपाल ने कहा कि वह बगावत के दिन काट रहा है। वह हुकूमत से नहीं डरता। वह भगोड़ा होने के बारे में सोच भी नहीं सकता।
भगोड़ा अमृतपाल सिंह वीडियो में कहते दिख रहा है कि मैंने वीडियो के जरिए सिख संगतों को संबोधित किया था। जिसमें कुछ संगतों को शक था कि शायद वीडियो पुलिस की कस्टडी में बनी है। जिन्हें लगता है कि मैं भगोड़ा हो गया और अपने साथियों को छोड़ गया, कोई ऐसी गलतफहमी न रखे। मैं मरने से नहीं डरता। जल्दी ही संसार के सामने भी प्रगट होंगे और समाज में घूमेंगे।
आगे अमृतपाल कह रहा है कि मैं उनमें से नहीं हूं कि देश छोड़कर बाहर भाग जाऊं। जो बगावत के दिन होते हैं, उसे काटते हुए हमें बहुत कुछ झेलना पड़ता है। एक दिन में 20-22 मील सफर पैदल करना पड़ रहा है। खाना मिल गया तो ठीक वर्ना पानी पीकर गुजारा करना पड़ता है। मैं संगत को कहता हूं कि हमें चड़दीकलां में रहना है। इस रास्ते पर चलने से पहले ही हमें पता था कि यह कांटों भरी राह है।
मेरी संगतों से अपील है कि मैंने सरबत खालसा के लिए कॉल दी है। मेरी जत्थेदार से अपील है कि आपकी भी परीक्षा है। आप कौम के लिए कितना डटकर खड़े हो सकते हो?। अगर आपने वहीर निकालनी है तो अकाल तख्त से वहीर निकले और वह तलवंडी साबो में तख्त श्री दमदमा साहिब में जाकर सरबत खालसा हो।
मैं इस धरती पर हूं और यहीं मेरा खून गिरेगा। मैं सपने में भी भगोड़ा होने के बारे में नहीं सोच सकता। मेरे केश कत्ल कराने की बुनियाद बातें हैं। केश कत्ल करवाने से पहले मैं सिर कटाने के बारे में सोच सकता हूं।
अमृतपाल को ढूंढने के लिए होशियारपुर में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन में ड्रोन से भी तलाशी की जा रही है।
अमृतपाल के उत्तराखंड के बाद जालंधर में कपूरथला बॉर्डर के नजदीक एक डेरे में छुपे होने की खबर थी।
अजनाला में वरिंदर सिंह को अगवा और मारपीट करने, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सीएम के खिलाफ हेट स्पीच, मोगा में 19 फरवरी को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ हेट स्पीच, अजनाला में हिंसा और थाने पर कब्जा करने जैसे कई आरोपों के तहत अमृतपाल सिंह की तलाश की जा रही है।
भगोड़े अमृतपाल ने दो वीडियो और एक ऑडियो क्लिप जारी करके प्रशासन को चेतावनी दे रहा है। अमृतपाल इन वीडियोज के जरिए जहां एक तरफ अपनी मांग रख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस को भटकाने की भी कोशिश कर रहा है।
| Tweet![]() |