अमित शाह का बड़ा खुलासा- कांग्रेस ने मोदी को फंसाने के लिए बनाया था मुझ पर दबाव
देश की राजनीति ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद एक नया मोड़ ले लिया है। ऐसे में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक बड़ा खुलासा किया है।
![]() केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) |
गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि यूपीए शासन के दौरान उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने का दबाव डाला गया था। शाह ने कहा कि तब सीबीआई उनसे गुजरात के सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में पूछताछ कर रही थी।
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा है कि - मैं आपको बताता हूं कि एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कैसे किया गया। मैं इसका शिकार हो चुका हूं। जब मैं गुजरात का गृहमंत्री था, तब एक एनकाउंटर हुआ।
क्यों परेशान हो रहे हो। मोदी का नाम ले लो और हम तुम्हें छोड़ देंगे
सीबीआई ने केस फाइल किया और मुझे गिरफ्तार कर लिया था। गृहमंत्री ने कहा- 90% पूछताछ के दौरान वो यही कहते रहे कि क्यों परेशान हो रहे हो। मोदी का नाम ले लो और हम तुम्हें छोड़ देंगे।
| Tweet![]() |