Parliament Budget Session: संसद में हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान और अदानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान के कारण मंगलवार को भी संसद में कोई कामकाज नहीं हो पाया।
![]() |
दोनों पक्षों की तरफ से किए जा रहे हंगामे और नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मंगलवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही अदानी मसले पर जेपीसी के गठन की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल में आ गए, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर भाजपा के सांसद अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामे और नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल को चलाने का प्रयास किया। उन्होंने नारेबाजी कर रहे भाजपा सांसदों से अपनी-अपनी सीट पर बैठने और वेल में आकर हंगामा कर रहे सांसदों से अपनी-अपनी सीट पर वापस जाकर सदन में प्रश्नकाल को चलने देने का बार-बार आग्रह किया।
बिरला ने यह भी कहा कि वे प्रश्नकाल के बाद बोलने का मौका देंगे, इसके बावजूद दोनों पक्षों की तरफ से हंगामा और नारेबाजी जारी रही। इसके बाद लोक सभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
राज्यसभा में भी अडानी मुद्दे और राहुल गांधी की माफी मुद्दे पर हंगामा हुआ और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
| Tweet![]() |