सदन में गतिरोध खत्म करने को लोकसभा अध्यक्ष आज दोपहर एक बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई

Last Updated 21 Mar 2023 12:05:55 PM IST

राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान और अदानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान के कारण सात दिनों से संसद में कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है।


लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोक सभा में सरकार और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध को तोड़ने के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को दोपहर एक बजे सभी दलों की बैठक बुलाई है।

ओम बिरला ने दोपहर एक बजे अपने कक्ष में आमंत्रित किया है। बिरला इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों से सदन चलने देने की अपील करेंगे और सात दिनों से जारी गतिरोध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे।

आपको बता दें कि, सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान के कारण मंगलवार को भी लोक सभा में कोई कामकाज नहीं हो पाया।

दोनों पक्षों की तरफ से किए जा रहे हंगामे और नारेबाजी के कारण लोक सभा की कार्यवाही को आज भी दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। ऐसे में बिरला द्वारा बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment