ISI ने अमृतपाल का दुबई में किया ब्रेनवॉश
ISI ने दुबई में अमृतपाल का ब्रेनवाश किया और जॉर्जिया मे ट्रेनिंग दी।
![]() ISI ने अमृतपाल का दुबई में किया ब्रेनवॉश |
इसने आईएसआई के इशारे और फंडिंग पर नशा मुक्ति की आड़ में पंजाब में युवाओं का ब्रेनवाश किया और हथियार जमा करने के साथ-साथ युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए तैयार कर रहा था। यानि आईएसआई के इशारे और फंडिंग से तैयार कर रहा था मानव बम। खुफिया ने सूचना दी थी कि अमृतपाल सिंह हथियार जमा करने और युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए तैयार कर रहा था। इसके लिए अमृतपाल सिंह एक धार्मिंक स्थल और नशा मुक्ति केंद्रों का इस्तेमाल कर रहा था।
खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के साथ तैयार किए गए एक डोजियर में दावा है कि अमृतपाल सिंह, पिछले साल दुबई से कथित तौर पर पाकिस्तान के आईएसआई और विदेशों में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों के इशारे पर भारत आया। खुफिया सूत्रों ने सुरक्षा एजेंसियों को जो रिपोर्ट साझा किया था उसके अनुसार अमृतपाल सिंह युवाओं को ‘खाड़कू’ या मानव बम बनाने के लिए तैयार करने में मुख्य रूप से शामिल था। वह युवाओं का ब्रेनवॉश करने में लगा था।
सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी मिली है कि नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती होने वाले युवकों को बहला-फुसलाकर ‘गन कल्चर की तरफ धकेला जाता था। युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए एक मानव बम ब्रिगेड तैयार कर रहा था। अधिकारियों ने कहा कि मारे गए आतंकवादी दिलावर सिंह का रास्ता चुनने के लिए उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा था, दिलावर सिंह ने मानव बम के रूप में काम किया और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या कर दी थी।
पंजाब पुलिस का वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। अब तक अमृतपाल सिंह के 112 समर्थक और करीबियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, वह खुद फरार हो गया। अमृतपाल के खिलाफ अब तक जांच में सामनेआया है।
सूत्रों ने बताया कि भारत आने से पहले आईएसआई द्वारा अमृतपाल को जॉर्जिया में ट्रेनिंग दी गई थी और पंजाब में आतंकवाद को फिर से जीवित करने के लिए पंजाब में युवाओं का ब्रेन वाश इसके द्वारा करवाने की साजिश रची गई। इसे खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से भी इसी साज़िश और प्रॉपगेंडा के तहत जोड़ा गया।
खुफि़या रिपोर्ट के मुताबिक़ आईएसआई के द्वारा फंडिंग, आतंकियों को शेल्टर और ड्रोन द्वारा हथियारों की सप्लाई की गई। जांच में सामने आया है कि अमृतपाल दुबई में रहते हुए आईएसआई के संपर्क में आया और वहां इसका ब्रेन वाश कर जॉर्जिया में हथियार और बम बनाने की ट्रेनिंग देकर मानव बम बना पंजाब को दहलाने भेज दिया। खुफि़या सूत्रों के अनुसार आईएसआई ने अमृतपाल को फंडिंग की और इसी वजह से वह पाकिस्तान के समर्थन से भारत में खालिस्तानी मूवमेंट चलाने के लिए लौटा।
| Tweet![]() |