लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान और अडानी मसले पर हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Last Updated 20 Mar 2023 11:48:34 AM IST

लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान और अडानी मसले में जेपीसी गठन को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार एवं गतिरोध की वजह से लगातार छठे दिन भी संसद में कोई कामकाज नहीं हो पाया।


हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

हंगामे के कारण सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों - लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

आपको बता दें कि, इन्ही मसलों पर हंगामे के कारण पिछले सप्ताह भी दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई थी।

सोमवार को भी सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा में दोनों पक्षों की तरफ से हंगामा शुरू हो गया।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को बात कर संसद चलने देने का रास्ता भी निकालने की गुजारिश की।

वे लगातार प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते रहे लेकिन हंगामा लगातार जारी रहने पर उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment