दिल्ली : सुल्तानपुरी के भीषण आग में करीब 200 झुग्गियां जलकर खाक
Last Updated 03 Mar 2023 01:01:16 PM IST
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में भीषण आग लगने से करीब 200 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं और आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
![]() |
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, पुठ कलां इलाके में सुल्तानपुरी वाली गली में झुग्गी में आग लगने की सूचना रात करीब 12:13 बजे मिली।
डीएफएस प्रमुख ने कहा, कुल 21 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और सुबह 4:19 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
गर्ग ने कहा, आग लगने के दौरान भगदड़ मचने से कुल आठ लोगों को चोटें आईं और उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
| Tweet![]() |