तुर्की के दूत ने भारत को 'दोस्त' कहते हुए बोला 'थैंक्स'

Last Updated 07 Feb 2023 01:18:52 PM IST

भारत में तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने नई दिल्ली को 'दोस्त' कहा है। केंद्र सरकार ने भूकंप प्रभावित राष्ट्र को राहत और मानवीय सहायता भेजने का फैसला किया है, जहां विनाशकारी 7.8-तीव्रता के बाद 4,300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।


तुर्की के दूत ने भारत को 'दोस्त' कहते हुए बोला 'थैंक्स'

भूकंप ने सीरियाई सीमा के करीब एक क्षेत्र को प्रभावित किया है। सोमवार देर रात एक ट्वीट में सुनील ने कहा, "'दोस्त' तुर्की और हिंदी में एक आम शब्द है. तुर्की में एक कहावत है: 'दोस्त करा गुंडे बेली ओलुर' (दोस्त वही होता है जो जरूरत पर काम आता है)। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।"

मंगलवार को, भारत ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक बचाव टीम के साथ मानवीय सहायता का पहला जत्था तुर्की भेजा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर कहा, "भारत की मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) कार्रवाई में सक्षम है।"

डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की 51 सदस्यीय टीम भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमान से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्की के लिए रवाना हुई।

सोमवार को, केंद्र ने घोषणा की थी कि विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली एनडीआरएफ की दो टीमें खोज और बचाव कार्यों के लिए तुर्की जाने के लिए तैयार हैं।

मंगलवार सुबह तक, तुर्की में मरने वालों की संख्या 2,921 थी, जबकि सीरिया में यह बढ़कर 1,451 हो गई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment