Budget Session: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल को होगा समाप्त

Last Updated 13 Jan 2023 03:07:43 PM IST

संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होगी। पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 13 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा।


संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। सत्र का समापन छह अप्रैल को होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विट कर कहा, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 27 बैठकों के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा।

बजट सत्र, 2023 के दौरान 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा, ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों/विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें।

मौजूदा सरकार का यह आखिरी बजट सत्र होगा, क्योंकि 2024 में आम चुनाव होने हैं, इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि केंद्र नागरिकों के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा की जा सकती है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment