जोशीमठ भू धंसाव पर केन्द्र की करीबी नजर, अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर की बात

Last Updated 12 Jan 2023 07:14:32 AM IST

जोशीमठ भू धंसाव पर जानकारी लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है।


जोशीमठ भू धंसाव पर शाह ने धामी से फोन पर की बात

जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने मुख्यमंत्री से जोशीमठ में मौजूदा हालात और बचाव अभियान का फीडबैक लिया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र जोशीमठ में सामने आ रहे हालात पर करीब से नजर रखे हुए है। बता दें कि इससे पहले आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सीएम धामी से बात की थी।

जोशीमठ में भू धंसाव को लेकर वहां संकट की स्थिति बरकरार है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद है। इन सब के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर जोशीमठ के मुद्दे पर बातचीत की है। जानकारी के अनुसार गृह मंत्री ने केंद्र की तरफ से उत्तराखंड को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है।

जोशीमठ के पल पल के घटनाक्रमों और आवश्यक कार्यवाहियों पर केंद्रीय नेतृत्व नजर बनाए हुए हैं। वहीं सीमा प्रबंधन सचिव डॉ. धर्मेंद्र सिंह गंगवार के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम भी जोशीमठ में हालात का जायजा ले रही है। ये टीम जल्द ही केन्द्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment