सोनाली फोगाट को जबरन दी गई थी ड्रग

Last Updated 23 Nov 2022 07:29:22 AM IST

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (cbi) ने भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की रहस्यमय परिस्थिति में मौत के मामले में उनके दो सहयोगियों के खिलाफ गोवा की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया है और उन पर जबरन ड्रग देकर हत्या का आरोप लगाया है।


सोनाली फोगाट को जबरन दी गई थी ड्रग

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने सोमवार को गोवा के मापुसा में एक विशेष अदालत में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य प्रावधानों के तहत आरोप पत्र दायर किया।

अधिकारियों के अनुसार सीबीआई ने मामले में जांच को खुला रखा है।

एजेंसी ने सितंबर में गोवा में फोगाट की रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत्यु के मामले में जांच संभाली थी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने गृह मंत्रालय के संदर्भित करने पर गोवा पुलिस की प्राथमिकी को पुन: दर्ज किया जो उसे कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से भेजी गयी थी।

सीबीआई के दलों ने सीएफएसएल विशेषज्ञों के साथ पड़ताल की।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment